योगी आदित्यनाथ का सपा और बसपा के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक

 22 Mar 2018  1140

 

फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव हारने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब एक मास्टर स्ट्रोक खेलने के लिए तैयार है। योगी ने विधानसभा के बजट सेशन में यह बात कही कि दलितों और पिछड़े वर्गों को आरक्षण के बारे में राज्य सरकार सोचेगी। यह स्पष्ट दर्शाता है कि बीजेपी अब सपा-बसपा के गठबंधन में सेंधमारी कर सकती है। उपचुनाव से बिगड़े समीकरण को संभालने की कोशिश योगी कर रहे हैं और यह साफ़ तौर पर दलित और पिछड़े वर्गों के वोट बैंक को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश है। 

गुरुवार को विधानसभा के बजट सेशन इस मुद्दे को उठाया और सरकार की इस योजना की बारे में जानकारी दी गई । बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मास्टर स्ट्रोक से बसपा-सपाकी दोस्ती पर क्या असर होगा  ? क्योंकि इसी तर्ज पर बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने वाले नीतीश कुमार ने लालू यादव के दलित वोट बैंक में सेंध लगाई थी और अपना वोट बैंक बढ़ाया था। यही कारण है कि आज भी वह बिहार की सत्ता पर कायम है।