छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान

 03 Nov 2022  379

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा और ओडिशा यानी छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-elections) के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान जारी है। इस चुनाव में सांकेतिक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) और क्षेत्रीय दलों के बीच है। यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट, ओडिशा की धामनगर सीट, तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट, हरियाणा की आदमपुर सीट और महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। इन सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई जो शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान की पूरी तैयारी हो चुकी है और वोटिंग स्थलों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है। इन उपचुनावों के परिणाम छह नवंबर को आएंगे। आदमपुर उपचुनाव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए वोटरों से अपील की है। उन्होंने लिखा कि आदमपुर के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह आज के उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान करें और आदमपुर विधानसभा के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाएं। सभी युवाओं से अनुरोध है कि घर-घर जाकर वोटरों को जागरूक करें तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें। बता दें कि मुंबई के अंधेरी पूर्व विधान सभा से शिवसेना प्रत्याशी ऋतुजा  लटके को लेकर हर कसी की निगाहें लगी हैं कि उन्हें किस तरह का प्रतिसाद मिलता है!