केजरीवाल ने ने गुजरात में सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी के नाम की घोषणा की

 04 Nov 2022  436

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुजरात में विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में पार्टी के सीएम उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के सीएम ने शुक्रवार को ‘रायशुमारी’ के नतीजे का ऐलान करते हुए कहा कि इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को 73 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि 16,48,500 लोगों ने अपनी राजय दी थी, जिसमें से 73 फीसदी ने इसुदान गढ़वी का नाम लिया। पत्रकार से नेता बने गढ़वी और पाटीदार नेता गोपाल इटालिया को सीएम दावेदार की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था। जामनगर के एक गांव में 10 जनवरी 1982 को जन्मे गढ़वी पेशे से पत्रकार रहे हैं। गुजराती पत्रकारिता में वह टीवी के जानेमाने चेहरा रहे हैं। अपने खास अंदाज और तेवर की वजह से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। प्राइम टाइम एंकरिंग से लोकप्रिय हुए गढ़वी गुजराती चैनल के हेड रह चुके हैं। जून 2021 में उन्होंने पत्रकारिता को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की। इसुदान गढ़वी ने अपने नाम का ऐलान किए जाने के बाद कहा कि उन्हें ईश्वर ने सबकुछ दिया है और अब वह गुजरातियों की पीड़ा कम करना चाहते हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ होना है।