पुल के निर्माण को लेकर उल्हासनगर में एनसीपी कार्यकर्ताओं का आंदोलन

 05 Nov 2022  385

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर में महानगरपालिका की कार्यशैली के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि उल्हासनगर में पुल निर्माण में हो रही देरी के चलते एनसीपी द्वारा यह प्रोटेस्ट किया गया था. दरअसल शहर के संजय गांधी नगर से उल्हासनगर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर वालधुनी नदी पड़ती है, जिस पर एक पुल बना हुआ था. लेकिन महानगरपालिका ने करीब 8 महीने पहले इसे धोखादायक घोषित करके तोड़ दिया। करीब 8 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक नदी पर दूसरे पुल का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके चलते सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित है और लोगों को आये दिन यहां तरह - तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक और प्रवक्ता शिवाजी रगड़े ने आरोप लगाया है कि प्रशासन को बार बार सूचित करने के बावजूद भी नए पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है. उनका कहना है कि यातायात के लिहाज से यह पुल बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है.वहीं प्रशासन का कहना है कि इस पुल के नीचे से पानी की आपूर्ति करने वाली जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद ही नदी पर पुल का निर्माण शुरू हो पाएगा। एनसीपी के इस विरोध प्रदर्शन के बाद महानगरपालिका के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और दिसंबर महीने से पुल का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। आंदोलन को समाप्त करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिसंबर महीने में कार्य शुरू नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा और उग्र आंदोलन एनसीपी करेगी।