गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

 19 Nov 2022  409
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/गुजरात    

गुजरात में विधानसभा का चुनावी रणसंग्राम जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची शनिवार को जारी की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कांग्रेस के इन स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के नाम भी शामिल हैं.

       बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं, जिसमें आम जनता का मिलाजुला प्रतिसाद मिल रहा है. इस यात्रा के चलते राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं किया. हालांकि गुजरात में राहुल गांधी चुनाव प्रचार कर सकते हैं, ऐसी जानकारी सामने आ रही है. हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभाली थी, तो वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर ने पिछले दिनों गुजरात में प्रचार अभियान के एक कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया था जोकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की तरफ से उन्हें आमंत्रित किया गया था. इसके पीछे की वजह बताते हुए शशि थरूर ने यह कहा था कि उनका नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है. बता दें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को मतदान होगा, जबकि शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, तो वहीं आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.