दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए टिकट बेचने का आप पर आरोप

 21 Nov 2022  387
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़
 
    दिल्ली में नगर निगम चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार का शोर जोर पकड़ने लगा है. वहीं दिल्ली के प्रमुख राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले भी तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता के बाद बीजेपी ने जवाबी हमले में एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर दिया जिससे राजनीति गरमा गई. भाजपा ने इस ताजा स्टिंग के आधार पर आम आदमी पार्टी (AAP) पर दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया गया है, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तत्काल जवाब देते हुए कहा कि सभी आरोप झूठे हैं. यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दावे के साथ कहा कि इस मामले की जांच करवा लें, कुछ नहीं मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया है कि स्टिंग का कल्चर अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था. उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचारियों का स्टिंग करने का आह्वान किया था. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. अब लगता है कि भाजपा को हेल्पलाइन नंबर जारी करना पड़ेगा, क्योंकि AAP के कार्यालय से एक-एक कर भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. संबित पात्रा ने बताया कि नया स्टिंग वार्ड 54 रोहिणी डी का है, जिसमें दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में टिकट लेने के लिए पैसे मांगे गए हैं. कांग्रेस पार्टी छोड़कर दो वर्ष पहले AAP में शामिल होने वाली बिंदु श्रीराम ने यह स्टिंग किया है. वार्ड 54 रोहिणी डी के AAP प्रभारी पुनीत गोयल और AAP की अनुसूचित जाति इकाई के प्रभारी आर.आर पठानिया ने पैसे चुनावी टिकट के लिए मांगे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि मॉडल टाउन सीट से AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर पैसे मांगने के आरोप और उनके नजदीकियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली निगम चुनाव में टिकट के लिए पैसे मांगने का यह दूसरा स्टिंग है. पैसे की लेनदेन के दौरान चेक व पर्ची की चर्चा हुई है. बताया जा रहा है कि टिकट के लिए बिंदु श्रीराम से 80 लाख रुपयों की मांग की गई और उन्हें तीन किस्त में पैसे देने के लिए कहा गया. पहली किस्त 21 लाख रुपये की थी. इसके तहत एक किस्त चेक के रूप में AAP के खाते में जानी थी और शेष पैसे नकद देने थे. कुल मिलाकर चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी को घेरने की बीजेपी की ये कवायद समूची दिल्ली में चर्चा का केंद्र बन गया है ऐसे में आम आदमी पार्टी भी बीजेपी से निपटने के प्रयास में पूरी तरह से जुट गयी है.