रामपुर में आजम खान को लगा बड़ा झटका, खास सलाहकार ने छोड़ी पार्टी

 21 Nov 2022  406

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को उनके ही गढ़ रामपुर में घेरकर हराने में जुटी भारतीय जनता पार्टी  ने समाजवादी पार्टी को  एक और झटका दिया है। आजम के खास सिपहसालार और उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू उनका साथ छोड़कर भगवा खेमे में शामिल हो गए हैं।कानूनी शिकंजे में फंसकर रामपुर से विधायकी गंवाने वाले आजम खान को हराने के लिए बीजेपी मिशन 2024 के मोड में जुट गई है। और आजम खान के सबसे खास सहयोगी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली खान उर्फ शानू ने साथ छोड़ दिया है। शानू के साथ ही उनके और भी सहयोगी बीजेपी में शामिल हो गए। यह शानू ही थे, जिन्होंने इस साल चुनाव नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दिया था। शानू ने कहा था कि बीजेपी से हमारी कोई शिकायत नहीं है। जैसा सलूक वो हमारे साथ करते हैं, वैसा ही सलूक हम भी उनके साथ करते हैं। हमारी शिकायत को सपा से है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बू आती है। अब्दुल दरी बिछाएगा, अब्दुल वोट भी देगा और अब्दुल का ही घर भी टूटेगा और वो ही जेल भी जाएगा।