बिहार पहुंचे आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से की मुलाकात

 24 Nov 2022  407

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़ 

बिहार पहुंचते ही शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का जोरदार स्वागत किया गया. एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पटना पहुंचे आदित्य ठाकरे पटना एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे, जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की.  तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद आदित्य ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सीएम आवास पर जाकर मुलाकात की. सीएम आवास पहुंचने पर खुद सीएम नीतीश कुमार ने आदित्य ठाकरे का स्वागत किया. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आदित्य ठाकरे के साथ मौजूद रहे.  बता दें कि आने वाले समय में मुंबई महानगर पालिका के चुनाव होने हैं. मुंबई में उत्तर भारतीयों की संख्या खासकर बिहार से जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में आदित्य ठाकरे तेजस्वी से वहां समर्थन जुटाने की अपील कर सकते हैं. वहीं, मुंबई से बिहार दौरे पर रवाना होने से पहले आदित्य ठाकरे ने कहा, "मैं आज बिहार दौरे पर हूं. मैं पटना जा रहा हूं. मैं विशेष रूप से तेजस्वी यादव से मिलने जा रहा हूं. खास बात यह है कि हम एक ही उम्र के हैं. उनका काम अच्छा चल रहा है. कई विषयों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में कोई राजनीतिक भूमिका नहीं है. हम कई दिनों से फोन पर बात कर रहे थे. जब हम सरकार में थे, तो वो बिहार में विपक्ष में थे. यह पहला समय है जब हम वास्तव में मिलेंगे. तीसरे गठबंधन पर अभी चर्चा नहीं होगी. कुल मिलाकर आदित्या ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात बीजेपी के लिए आने वाले चुनाव में किस तरह की बाधाएं पैदा कर सकता है ये देखना दिलचस्प होगा.