सरकार की गलती का खामयाजा छात्र क्यों भुगते :ठाकरे

 31 Mar 2018  1174


संवाददाता/in24 न्यूज़

सीबीएसई पेपर लीक मामले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सीबीएसई के पेपर लीक होने को सरकार की असफलता बताया और देशभर के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को दोबारा परीक्षा में ना बैठने दें। राज ठाकरे ने कहा, 'यह सरकार की नाकामयाबी है।

सरकार इसे स्वीकार करने के बजाय स्टूडेंट्स से दोबारा परीक्षा देने को क्यों कह रही है? मैं देशभर के अभिभावकों से निवेदन करता हूं कि किसी भी हाल में अपने बच्चों को दोबारा होने वाली परीक्षा में ना बैठने दें। आपको  बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 10वीं कक्षा का गणित का और 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो गया था।

इसके बाद सीबीएसई ने पूरे देश में इन दोनों विषयों के पेपर फिर से कराने का फैसला किया। इस फैसले का शुक्रवार को देशभर में जमकर विरोध किया गया।