महाराष्ट्र में 40 फीसदी किसान मृत्यु बढ़ी

 31 Mar 2018  1174

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र राज्य में वर्ष 2015 से लेकर अब तक किसानों की मृत्यु दर में 40 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। किसानों द्वारा की गयी खुदकुशी की वजह कर्ज है और 31 दिसंबर 2017 से वर्तमान तक तकरीबन 7004 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। बैंक की नोटिस निकलने के बाद किसान यह सोचकर खुदकुशी करता है कि उसकी इज़्ज़त चली जाएगी. ऐसे बोल पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद शरद पवार के हैं. सोलापुर

ज़िला मध्यवर्ती बैंक के शताब्दी महोसव के मौके पर सोलापुर में पवार ने  किसानों के संदर्भ में अपना पक्ष रखा। इस शताब्दी महोसव में पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मंत्री सुभाष देशमुख, पालकमंत्री विजयकुमार देशमुख और अन्य राजनितिक 

हस्तियां मौजूद थीं. किसानों की दुर्दशा किसी से नहीं छिपी है, पर आज भी उनके नाम पर राजनीति करने का क्रम थमा नहीं है. ऐसे में जितने भी दावे किए जा रहे हैं उसकी असलियत से किसान बखूबी वाकिफ़ हैं.