महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर मचा सियासी घमासान

 27 Nov 2022  715

ब्यूरो रिपोर्ट/in 24न्यूज़/मुंबई 

 

छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए गए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर राज्य सरकार की चुप्पी की को लेकर उद्घव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कड़ी आलोचना की है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी के मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. संजय राउत ने सामना अखबार के साप्ताहिक कॉलम रोकटोक में कहा कि जब मुस्लिम देशों ने मोहम्मद पैगंबर पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध किया तो बीजेपी ने उन्हे पार्टी से निकाल दिया, लेकिन अब बीजेपी न केवल चुप है बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वालों का समर्थन भी कर रही है. संजय राउत ने कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य को प्रभावहीन करने की साजिश रच रही है. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि शिवाजी के आदर्शों पर चलने वाले सभी संगठनों को एक साथ आना चाहिए और इस मुद्दे पर महाराष्ट्र बंद का आयोजन करना चाहिए. दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उस समय विवादों में घिर गये, जब उन्होंने शिवाजी महाराज को ओल्ड आइकन बोल दिया. उन्होंने एक समारोह मे कहा था कि अगर आपसे पूछा जाए कि आपके आदर्श कौन हैं तो आपका जवाब जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी होंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आपको कहीं और देखने की जरूरत नहीं है. यहां बहुत पुराने आइकन हैं. जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज ओल्ड आइकन हैं.

          राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया. विपक्षी दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने राज्यपाल के इस बयान पर माफी मांगने की मांग की और यह भी कहा कि उनको यह बयान वापस लेना चाहिए. तो वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadanvis) ने कहा कि राज्यपाल के बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस की सरकार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का समर्थन कर रही है, तो वहीं महा विकास आघाडी समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.