जेल में सिद्धू का वजन 34 किलो घटा

 29 Nov 2022  730

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पटियाला सेंट्रल जेल (Patiala Central Jail) में पिछले छह महीने से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) रोडरेज के मामले में बंद हैं। पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू के करीबियों के मुताबिक जेल के अंदर उनका वजन 34 किलो घटकर 99 किलो पहुंच गया है। छह फुट दो इंच लंबे सिद्धू का वजन काफी बढ़ चुका था, लेकिन जेल में नियमित दिनचर्या की बदौलत उन्होंने अपना वजन घटा लिया है। 1988 में रोडरेज की घटना में एक शख्स की मौत के केस में सिद्धू को एक साल जेल की सजा हुई थी। सिद्धू के करीबी और पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने बताया कि सिद्धू रोजाना चार घंटे मेडिटेशन और दो घंटे योग समेत दूसरे अभ्यास करते हैं। इसके अलावा वह रोज दो से चार घंटे पढ़ते हैं। जेल के अंदर सिद्धू रोजाना चार घंटे ही सोते हैं। चीमा ने बताया कि जब सिद्धू साहिब जेल से अपनी सजा पूरी करके बाहर आएंगे तो आप उन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे। वह अपने क्रिकेट करियर वाले दिनों की तरह दिखने लगे हैं। उनका वजन 34 किलो घट चुका है और आगे भी और कम होगा। अभी उनका वजन 99 किलो है, लेकिन छह फुट दो इंच लंबाई की वजह से वह इस वजन में हैंडसम दिखते हैं। नवतेज सिंह चीमा ने गत शुक्रवार को पटियाला जेल के अंदर नवजोत सिद्धू से 45 मिनट मुलाकात की थी। पूर्व विधायक के मुताबिक सिद्धू ने उन्हें बताया कि उनका लिवर अब पहले से काफी अच्छा है। सिद्धू नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर की समस्या से जूझ रहे थे। उनको जेल के अंदर सिद्धू को स्पेशल डाइट लेने को कहा गया था। शाम छह बजे के बाद सिद्धू कुछ नहीं खाते हैं। जेल में उन्हें क्लर्क से संबंधित काम करने के लिए मुंशी बनाया गया है। चीमा का कहना है कि जेल अधिकारी उनसे कुछ पेपरवर्क करवाते हैं। वह रोजाना अपनी बैरक से इस काम को करते हैं। बता दें कि छह महीने से पटियाला जेल में सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू को नववर्ष के पहले माह में समय से पहले रिहाई मिल सकती है। एक वर्ष की सजा काट रहे सिद्धू को अच्छे आचरण के चलते सरकार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रिहा कर सकती है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।