कांग्रेस में गाली देने का कंपीटीशन चल रहा है : पीएम मोदी

 01 Dec 2022  840

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुजरात में चुनाव के बीच जमकर सियासत चल रही है। आज कलोल ((Kalol) में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और औकात, हिटलर, रावण जैसे बयानों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गाली देने का कंपीटीशन चल रहा है। कोई मुझे हिटलर तो कोई रावण कहता है। पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार को खुश रखने के लिए खरगे ने मुझे रावण कहा। उन्होंने कहा कि जो कभी भगवान राम के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते थे, वे अब रामायण से रावण ले आए हैं और, मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कभी पश्चाताप नहीं किया, मेरे लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने की बात तो भूल ही जाइए। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कि खरगे ने सोमवार रात अहमदाबाद शहर के बेहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा था कि क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है। 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। अब हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देश के रूप में उभरे हैं। बता दें कि आज गुजरात में पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं।