SC-ST एक्ट की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने रखा पक्ष

 12 Apr 2018  1172

 

संवाददाता/in24 न्यूज़

SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश में बवाल का दौर शुरू हुआ। जिसकी वजह से भारत बंद का एेलान हुआ था और इस बंद के दौरान जानमाल का बड़ी मात्रा में नुक्सान हुआ था, केंद्र सरकार ने इस मामले में टिपण्णी करते हुए कहा है कि शीर्ष अदालत के फैसले से देशभर में आक्रोश का मौहल पैदा हुआ है ।

केंद्र की ओर से लिखित तौर पर रखे गये पक्ष में एटर्नी जनरल ने इसे बहुत ही संवेदनशील मसला बताते हुए कहा कि न्यायालय के फैसले से देश में आक्रोश का माहौल बना। सरकार के अनुसार न्यायालय के फैसले से कानून कमजोर हुआ और इसकी वजह से देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। केंद्र सरकार ने इन संदर्भ में न्यायालय से 20 मार्च के फैसले पर पुनर्विचार करने तथा अपने फैसलों को वापस लेने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि सामाजिक न्याय के जरिये से सरकार ने इस मामले में याचिका दायर करके सुप्रीम कोर्ट के 20 मार्च के आदेश पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है।