वैश्विक जलवायु परिवर्तन एक गंभीर चुनौती - भगत सिंह कोश्यारी

 02 Jan 2023  540
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई

     महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मौसम विज्ञान केंद्र का शनिवार को उद्घाटन किया. यह उद्घाटन समारोह राजभवन में आयोजित किया गया था. मौसम विज्ञान केंद्र सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क और आईआईटी मुंबई के सहयोग से इसे राजभवन में स्थापित किया गया है. इस वेदर स्टेशन के जरिए मुंबई के तापमान, वायु गुणवत्ता, प्रदूषण, आर्द्रता, सौर विकिरण, यूवी किरणों और कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर की सटीक जानकारी दुनिया के किसी भी कोने से देखी जा सकती है. यह मौसम विज्ञान केंद्र मुंबई को मौसम के मामले में वैश्विक मानचित्र पर जोड़ेगा और विश्व मौसम विज्ञान संगठन 'वेदर अंडरग्राउंड' की वेबसाइट से जुड़ा रहेगा. इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज वर्तमान में वैश्विक जलवायु परिवर्तन एक गंभीर चुनौती है और विश्वविद्यालयों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को इस मुद्दे पर तत्काल कार्य करना चाहिए. जलवायु केंद्र के उद्घाटन समारोह में सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में भारत-अमेरिका अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रो. पारोमिता सेन, प्रो. नील फिलिप, एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के कुलपति उज्ज्वला चक्रदेव, प्रभारी प्रो. ब्रायन वॉन हल ने हिस्सा लिया. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति करभरी काले और सिटी विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क से भी विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सार्वजनिक नीति पाठ्यक्रमों के छात्र उपस्थित थे. पारोमिता सेन ने कहा कि भारत में, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में ऐसे 6 मौसम केंद्र पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं और जल्द ही एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय जुहू परिसर और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में भी एक मौसम केंद्र स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस केंद्र की स्थापना नेशनल साइंस फाउंडेशन ऑफ अमेरिका द्वारा सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क को दी गई वित्तीय सहायता से की गई है और केंद्र के माध्यम से प्राप्त होने वाली मौसम संबंधी जानकारी राजभवन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने पर मुझे गर्व महसूस होता है.