राहुल की रैली में गुलाबी पगड़ी पर रोक

 25 Apr 2018  1182
संवाददाता/in24 न्यूज़

हरियाणा कांग्रेस में अंदरुनी कलह की बात किसी से छिपी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की आपसी तनातनी अक्सर खुलकर सामने आती रही है।  राहुल गांधी के कार्यक्रमों में भी दोनों का झगड़ा खुलकर सामने आता रहा है। फिर चाहे वो भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर रामलीला मैदान में हुई रैली हो या फिर राहुल की देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा का समापन।

यात्रा के खत्म होने पर तो अशोक तंवर और हुड्डा समर्थकों के बीच हाथापाई तक हो गई थी।  इस बार 29 अप्रैल को होने वाली रामलीला मैदान की रैली में ऐसा कोई तमाशा न हो, इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि कोई भी अलग से ताकत दिखाने की कोशिश ना करे।

गौरतलब है कि हुड्डा समर्थक पिछली रैलियों में गुलाबी रंग की पगड़ी बांधकर आते रहे हैं और कई मौकों पर अशोक तंवर की हूटिंग करते रहे हैं। यह नज़ारा राहुल के सामने भी हो चुका है. इसलिए आलाकमान ने इस बार पहले से ही गुलाबी पगड़ी पर रोक लगा दी है।