संजय राउत है आज की राजनीति के जोकर - नारायण राणे

 07 Jan 2023  687
संवाददाता/in24 न्यूज़।
 

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे सांसद संजय राउत और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। शुक्रवार को संजय राउत ने बीजेपी नेता राणे पर कटाक्ष किया था, जिस पर पलटवार करते हुए नारायण राणे ने सनसनीखेज दावा किया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने कहा - मेरे सांसद बनने के बाद संजय राउत मेरे पास आए और उन्होंने उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे के बारे में जो कुछ भी कहा, वह मैं एक बार उद्धव ठाकरे से मिलकर उन्हें बताऊंगा। मेरे बताने के बाद उद्धव और उनकी पत्नी रश्मि दोनों राउत को चप्पल से मारेंगे। दरअसल संजय राउत ने नारायण राणे को बिना सुरक्षा के चलने की चुनौती दी थी। राणे ने भी इस चुनौती को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा - संजय राउत ने मुझे बिना सुरक्षा के चलने की चुनौती दी। राउत मुझे बताएं कि कहां आना है, मैं आज ही वहां आने के लिए तैयार हूं। शिवसेना नेता संजय राउत पर हमला बोलते हुए राणे ने कहा, मेरा इतिहास शिवसेना को बनाने में है, शिवसेना को खत्म करने में नहीं। लेकिन संजय राउत ने शिवसेना को खत्म करने की सुपारी ली, आज वे शिवसेना को खत्म कर खुश हैं। राज्य में शिवसेना के 56 विधायक थे। अब केवल 12 बचे हैं और उन्हें भी राउत गंवाने की तैयारी में हैं।“उन्होंने कहा, “हम विकास की राजनीति कर रहे हैं। मैं और मेरी पार्टी राज्य के विकास और रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन संजय राउत का कम से कम एक काम दिखाइए। सुबह से एक ही काम है सिर्फ आलोचना करने का काम करता है। ढाई साल में उसका एक काम बताओ। दिखाओ कि उसे आदिवासी विभाग में रोजगार मिला है। संजय राउत आज की राजनीति के जोकर हैं।