केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को संजय राउत ने भेजा मानहानि का नोटिस

 03 Feb 2023  446
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई 
 
    महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मानहानि का नोटिस भेजा है. संजय राउत ने यह नोटिस केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के 15 जनवरी को दिए गए बयान के संदर्भ में भेजा है. दरअसल नारायण राणे ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे के कहने पर उन्होंने संजय राउत को राज्यसभा का सांसद बनाने के लिए पैसे खर्च किए थे. यहां तक कि जब वे संजय राउत के नामांकन के लिए गए, तो मतदाता सूची तक में संजय राउत का नाम नहीं था. अब नारायण राणे कोर्ट में संजय राउत के नोटिस का किस तरह से जवाब देते हैं, यह देखने वाली बात होगी. संजय राउत के वकील सार्थक पी शेट्टी के मुताबिक राणे का यह बयान संजय राउत की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने वाला और झूठ पर आधारित है. संजय राउत ने 3 फरवरी को मीडिया से बातचीत में कहा कि नारायण राणे और किरीट सोमैया जैसे लोग बीजेपी के पोपटलाल हैं. ये बिना सोचे समझे कुछ भी उल्टा-पुल्टा बोल दिया करते हैं. संजय राउत ने तंज कस्ते हुए कहा कि राणे कहते हैं कि मेरा नाम मतदाता सूची में नाम नहीं था. जबकि उससे पहले मैंने पच्चीसों बार अलग-अलग चुनावों में वोट दिए थे, मतदाता सूची में यदि मेरा नाम नहीं था तो मैंने वोट कैसे दिए? मैं कोई बांग्लादेशी हूं क्या, या पाकिस्तानी?’ राउत ने आगे कहा, ‘अगर राणे ने मुझे सांसद बनाया तो बालासाहेब ठाकरे कौन थे? मुझे सांसद शिवसेना प्रमुख ने बनाया. नारायण राणे को भी मुख्यमंत्री बालासाहेब ने ही बनाया. हमें सारे पद बालासाहेब ठाकरे ने ही दिए. नारायण राणे को अपने झूठे बयान के लिए माफी मांगनी होगी. शिवसेना के सभी नेता उन पर केस दर्ज करने वाले हैं.’ शिवसेना के ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि, ‘मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं था, यह नारायण राणे अब साबित करें. राज्यसभा में मुझे चुने जाने के लिए वे कहते हैं कि उन्होंने पैसे खर्च किए. मतलब क्या किया? इस तरह से पैसे खर्च करना तो एंटी करप्शन के दायरे में आता है. बीजेपी के साथ मिलकर नारायण राणे झूठ बोल रहे हैं. नारायण राणे को अब अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब कोर्ट में देने होंगे.’ संजय राउत ने यह भी चेतावनी दी कि वे किरीट सोमैया के खिलाफ भी नोटिस भेजने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की शिवसेना में सियासी घमासान मच गया है, जो इतनी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा.