पार्टी की बगावत संभालने में नाकाम रहे उद्धव - अजित पवार

 04 Feb 2023  288

संवाददाता/in24 न्यूज़।  


महाराष्ट्र में सियासी उठा पटक और शिवसेना में दो फाड़ होने के करीब 8 महीने बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने दावे में कहा कि शिवसेना में बगावत को लेकर उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद उद्धव ठाकरे इस बगावत को थाम नहीं सके थे. बता दे कि अजित पवार तत्कालीन एमबीए गठबंधन के दौरान उप मुख्यमंत्री थे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस एनसीपी के बीच गठबंधन की महाविकास आघाडी सरकार चल रही थी। बीते साल शिवसेना के एक गुट ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर दी थी। एनसीपी नेता ने आगे कहा कि उन्हें करीब 6 महीने पहले ही अंधेरा हो गया था. कि शिवसेना में कुछ खिचड़ी पक रही है. अजीत पवार के मुताबिक जून 2022 में चीजें शुरू हो गई थी. इसके बाद मैं भी उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे के बारे में आगाह किया था इस पर उद्धव ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है और वह शिंदे से इस बारे में बात करेंगे। अजीत पवार ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने मुझे आश्वस्त किया था कि मामला पूरी तरह से सुलट जाएगा। बता दें कि बाद में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के एक गुट के साथ बगावत कर दी इसके बाद शिंदे घुटने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार बना ली और एमबीए सरकार गिरा दी थी अजित पवार ने कहा कि जब 15 16 विधायकों के गुट ने पहली बार शिवसेना छोड़ी तो सिर्फ नेतृत्व को सतर्क हो जाना चाहिए था पार्टी को चाहिए ताकि हालात को ध्यान में रखते हुए जरूरी उपाय करत लेकिन ऐसा कुछ किया ही नहीं गया पवार के मुताबिक इसके विपरीत में मीडिया की खबरों में जो बात झलक रही थी उससे लग रहा था कि जो पार्टी छोड़कर जाना चाहे जा सकते हैं अजित पवार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर आंखें बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए था.