एनसीपी विधायक ने लगाया कलेक्टर पर दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप

 08 Feb 2023  695
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/पालघर 
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एनसीपी विधायक सुनील भुसारा ने जिला कलेक्टर पर दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है. जिला कलेक्टर के खिलाफ उन्होंने एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है. बुधवार को विधायक सुनील भुसारा ने पुलिस को बताया कि पालघर जिले के कलेक्टर सोमवार को उनकी बैठक हुई जिसमें जिला कलेक्टर गोविंद बोडके ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. आपको बता दें कि विधायक सुनील भुसारा पालघर जिले के आदिवासी बहुल विक्रमगढ़ विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करते हैं. एसीपी को लिखे अपने शिकायत पत्र में एनसीपी विधायक ने कहा कि उन्हें राज्य स्तर पर आदिवासी योजनाओं पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में बुलाया गया था.विधायक सुनील भुसारा के अनुसार उन्होंने सुझाव दिया था कि धन के उपयोग और योजनाओं के अन्य पहलुओं को समझने के लिए पहले जिलेवार समीक्षा होनी चाहिए. इसी को लेकर पालघर के जिला कलेक्टर गोविंद बोडके ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसलिए अब एनसीपी विधायक सुनील भुसारा ने पुलिस से मांग की है कि कलेक्टर के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.