कट्टर शिवसैनिक हैं अभी भी उद्धव ठाकरे के साथ - आदित्य ठाकरे

 15 Feb 2023  317

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र में शिवसेना के दो गुट होने के बाद से ही उद्धव और शिंदे गुट के नेता जनता के बीच अपनी राजनितिक पकड़ मजबूत करने में जी जान से दिन रात कोशिश कर रहे हैं। बगावत की वजह से बिखरा उद्धव गुट को फिर से एक जुट करने के लिए युवासेना प्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी को मजबूत करने के लिए जहां आदित्य ठाकरे शिव संवाद यात्रा के जरिए लोगों का ध्यान अपनी पार्टी की तरफ आकर्षित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आने वाले बीएमसी चुनाव में पार्टी को बहुमत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का भी मार्गदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले मागाठाणे विधानसभा में स्थित जय महाराष्ट्र नगर में शिवसेना द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी का जहां - जहां कार्यक्रम हो रहा है वहां अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।हमारे शिवसैनिक कट्टर शिवसैनिक है।इस अवसर पर विधायक विलास पोटनीस, शिवसेना उपनेता विनोद घोसालकर, विश्वनाथ नेरुरकर,प्रवक्ता संजना घाड़ी,पूर्व नगरसेवक उदेश पाटेकर आदि मान्यवर के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।