सेना में धर्म से नहीं काबिलियत के आधार पर होती है भर्ती- अनुराग ठाकुर

 15 Feb 2023  378

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र दौरे पर आए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जेडीयू के पूर्व विधायक गुलाम रसूल बलियावी द्वारा भारतीय सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खेलों और सेना में जाति व धर्म के आधार पर नहीं बल्कि काबिलियत के आधार पर भर्ती होती है।. दरअसल गुलाम रसूल ने हालही में कहा था कि केंद्र सरकार अगर पाकिस्तानी आतंकियों से डरती है तो 30 प्रतिशत मुस्लिम युवकों को भारतीय सेना में जगह दें। बता दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर महाराष्ट्र के कल्याण लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर आये हुए थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर संगठन को मजबूत करने का सुझाव दिया। वहीं इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की विशेषताएं गिनाते हुए महाविकास आघाड़ी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है। महाराष्ट्र में विरोधी दल, सरकार गिरने की उम्मीद लगाकर बैठे हैं लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगेगी। महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार गिरेगी नहीं बल्कि पूरी मजबूती के साथ राज्य का विकास करेगी।