ठाणे में नालों का टेस्ट मैच

 28 May 2018  1743
ठाणे में नालों का टेस्ट मैच
ठाणे महानगर पालिका द्वारा नाले साफ़-सफ़ाई की निर्धारित की गई डेड लाइन में अब महज पांच दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन विरोधी पक्ष नेता मिलिंद पाटिल अनुसार मनपा द्वारा 60 प्रतिशत नाले की सफाई किसी भी सूरत में स्वीकार करने योग्य नहीं है. हालांकि अबतक 25 प्रतिशत नालों की ही सफाई हुई है. विरोधी पक्ष नेता मिलिंद पाटिल नाली में उतरकर क्रिकेट खेलकर मनपा द्वारा नाली सफाई के दावे को झूठा बताया। शहर में हो रही नालों की साफ़-सफाई का निरीक्षण करने के लिए मिलिंद पाटिल ने दौरे का आयोजन किया तथा उन्होंने आयुक्त संजीव जायसवाल से नालों की सफाई के विषय में ध्यान देने की बात की. साथ ही नाले सफाई करने वाले ठेकेदारों और उनका साथ देनेवाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं मानसून के दौरान अनहोनी की घटनाएं सामने आती हैं तो ऐसी स्थिति में दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया जाए।