जासूसी मामले में गृह मंत्रालय ने सिसोदिया के खिलाफ केस चलाने की दी मंजूरी

 22 Feb 2023  471

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2015 में फीडबैक यूनिट (feedback unit) का गठन करने और उनके कामकाज पर लग रहे आरोपों के मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने मुकदमे को मंजूरी दे दी है। अब इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच को मंजूरी दी गई हैं। कथित जासूसी मामले में गृह मंत्रालय ने सिसोदिया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मिलने से दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है। जहां आप सरकार की तरफ से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया जा रहा हैं वहीं दूसरी तरफ उनपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। दरअसल, सिसोदिया पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगा है। इस टीम के गठन के बाद इसमें 20 अधिकारियों को शामिल किया गया था। जिनपर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी (BJP) और अन्य पार्टियों के नेताओं की कथित तौर पर जासूसी कर कई तरह की जानकारी हासिल की है। आरोप में ये भी कहा गया था कि सिर्फ विरोधी नहीं बल्कि आप पार्टी के कई नेताओं की भी जानकारी ली गई थीं। फिलहाल मामले की जांच जारी हैं। बता दें कि सिसोदिया की जांच में सीबीआई पहले भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।