रायपुर जा रहे कांग्रेस नेता को दिल्ली पुलिस ने विमान से उतारा

 23 Feb 2023  398

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कांग्रेस महाधिवेशन में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) जा रहे पार्टी मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (Indira Gandhi Airport) पर विमान में नहीं बैठने दिया और उन्हें कथित तौर पर हिरासत में ले लिया। कांग्रेस महाधिवेशन के लिए इसी विमान से रायपुर जा रहे हैं पार्टी नेताओं को जैसे ही इसकी खबर मिली तो सभी विमान से बाहर आ गए और इसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6ई-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ईडी के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ईडी को भेजा। अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे हमारे नेता को टोका गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे। इस बीच कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया कि पहले ईडी ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला करती रही है।