सात दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेजे गए मनीष सिसोदिया

 11 Mar 2023  446

संवाददाता/in 24 न्यूज़।
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें सात दिन (17 मार्च तक) की ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है। हालांकि एजेंसी ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री की दस दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं, कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 21 मार्च को दोपहर दो बजे सुनवाई करेगी। आज सुनवाई के दाैरान ED ने सिसोदिया की दस दिन की रिमांड मांगी। ED का दावा है कि आबकारी नीति तैयार करने के पीछे साजिश थी। शराब नीति में नियम बदलकर कुछ खास लोगों को 6 की जगह 12 फीसदी लाभ पहुंचाया गया। सिसोदिया से पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है। ईडी ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया और के कविता संपर्क में थे। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक ट्वीट कर केंद्र की भाजपा सरकार को इशारों-इशारों में हिरण्यकश्यप कह दिया। केजरीवाल ने आज ट्वीट किया कि हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाए थे, न अब रोक पाएंगे। बता दें कि मनीष सिसोदिया जेल जाने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं।