स्वामी प्रसाद मौर्या ने फिर की रामचरित मानस की आलोचना

 17 Mar 2023  538

संवाददाता/in24 न्यूज़.
रामचरित मानस (Ramcharit Manas) पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने एक और विवादित बयान दिया। उन्होंने योगी सरकार के सुंदर पाठ कराने के निर्णय पर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी।। उसी सुंदरकांड का हिस्सा है, जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं और शूद्र समाज को प्रताड़ित और अपमानित करने वाले तीन फीसदी लोगों का बढ़ावा देने एवं 97 फीसदी हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है। स्वामी ने कहा कि पूरी दुनिया में जब रामचरित मानस का पाठ लोगों ने स्वत ही बंद कर दिया तो सरकार अपने खर्चे पर ये पाठ करा रही है। ये देश सबका है। स्वामी ने कहा कि विभिन्न धर्मों, जातियों के लोगों ने आजादी दिलाने में शहादत दी। ऐसे में धर्म विशेष को बढ़ावा देकर सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। बता दें कि रामचरित मानस के खिलाफ पहले भी स्वामी प्रसाद विवादित बयान दे चुके हैं।