राज्यसभा सांसद संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

 01 Apr 2023  930

संजय मिश्रा /in24न्यूज़/मुंबई

     पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई में अपनी साख बनाने की कोशिश की है. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है. इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल संजय राउत ने धमकी भरा संदेश मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में नई सरकार आने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई, जिसके बाद अब उन्हें धमकियां मिल रही है. जिसकी सूचना उन्होंने मुंबई पुलिस को दे दी है संजय राउत का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इससे ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी थी. आपको बता दें कि मशहूर गायक सिद्दू मूसे वाला को बेहद करीब से गोली मारी गई थी. तथाकथित हमलावरों ने मूसेवाला पर तड़ातड़ 30 से अधिक गोलियां चलाई, जिससे सिद्धू मूसे वाला का पूरा शरीर गोलियों से छलनी हो गया. सिद्दू मूसे वाला को मौत के घाट उतारने के बाद उनके पिता बलकौर सिंह को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसमें सिद्धूमूसेवाला के पिता से कहा गया कि वो लॉरेंस बिश्नोई का नाम ना लें, वरना उनकी हत्या कर दी जाएगी. राज्यसभा सांसद संजय राउत की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. फिलहाल संजय राउत को मिले धमकी भरे संदेश के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि संजय राउत को यह धमकी मिली है कि यदि वह दिल्ली में मिले तो उन्हें एके-47 से उड़ा दिया जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है जिसकी सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.