मानहानि मामले में अब आरएसएस ने किया हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा

 02 Apr 2023  465

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बावजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ अब हरिद्वार कोर्ट (Haridwar Court) में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर हुआ है। आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया (Kamal Bhadoria) ने यह मामला दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह की अदालत ने मामले को स्वीकार कर लिया है। दरअसल राहुल गांधी पर यह केस आरएसएस (RSS) को आज का कौरव बताने और पुरोहितों के विरुद्ध दिए बयान पर हुआ है। हरिद्वार सीजेएम कोर्ट को दी गई इस याचिका में कहा गया कि नौ जनवरी, 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा के दौरान आरएसएस को आधुनिक युग का कौरव बताया था। बता दें कि राहुल गांधी की  लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।