चाहे जेल में डाल दें मैं सवाल पूछता रहूंगा : राहुल गांधी

 12 Apr 2023  801

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं। सांसदी छीने जाने के बाद पहली बार राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड (Wayanad) पहुंचे और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ रोड-शो किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मेरी संसद की सदस्यता छीन ली गई। मेरा घर छीन लिया, मेरे पीछे पुलिस लगा दी, लेकिन इन सब से मुझे फर्क नहीं पड़ता है। वे मुझे जेल में भी डाल दें, फिर भी मैं सवाल पूछता रहूंगा। वे लोग जितना दुष्ट बनना चाहें बनें, निर्दयी बनेंगे, मैं उतना ही सज्जन बनूंगा। भाजपा देश के सिर्फ एक विजन को पेश कर रही है, लेकिन हम देश के असली विजन को लेकर चल रहे हैं। मैं संसद में गया और पीएम से पूछा कि अडानी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताइए। 2014 के बाद अमीरों की लिस्ट में अडानी दो नंबर पर कैसे आ गए? मैंने बताया कि अडानी की मदद के लिए भारत और इजराइल के रिश्ते बदल गए। वे मुझे जितना परेशान करेंगे, उससे पता चलेगा कि मैं सही राह पर हूं। मैंने स्पीकर से पूछा कि यह क्यों हो रहा है, उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। राहुल गांधी ने यहां कलपेट्टा में 22 मिनट तक रोड शो किया। प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर उनके साथ नजर आए। राहुल ने कहा कि मेरी सांसदी छीने जाने से वायनाड के साथ मेरे रिश्ता कमजोर नहीं, बल्कि और मजबूत होगा। एमपी सिर्फ एक टैग है, यह एक पोस्ट है। भाजपा वह टैग छीन सकती है, लेकिन मुझे वायनाड के लोगों की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती। बता दें कि राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि राहुल बाबा की भारत जोड़ो यात्रा भी कांग्रेस को मजबूती नहीं दे सकी और यही हाल रहा तो कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ़ हो जाएगा।