माफ़िया अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सियासत शुरू

 14 Apr 2023  754

संवाददाता/in24 न्यूज़.
माफिया डॉन अतीक अहमद (ateek Ahmed) के बेटे असद अहमद (asad ahmed) के एनकाउंटर पर सियासत शुरू हो गई है। बता दें कि सपा-एआईएमआईएम समेत कई विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को घेरा है। इन दलों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निजामाबाद में कहा कि क्या जुनैद और नसीर को जिसने मारा, भाजपा उसका भी एनकाउंटर करवाएगी। नहीं करवाएगी, क्योंकि वे मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं। उन्होंने कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे, तो फिर अदालतों को बंद कर दो। मामले में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati) ने कहा कि लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। घटना की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए जांच होनी चाहिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा में कहा था कि माफिया को मिटटी में मिला देंगे।