राहुल गांधी के बयान से बीजेपी नाराज

 25 Aug 2018  1037
संवाददाता/in24 न्यूज़। राहुल गांधी ने लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटजिक स्टडीज़ के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि भारत में हम एक नई तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं जिसकी सोच मुस्लिम ब्रदरहु़ड की सोच जैसी ही है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "राहुल जी क्या आपने भारत की सुपारी ली है. विदेशी भूमि पर जाकर आप जिस तरह भारत सरकार को बदनाम कर रहे हैं, क्या उसके लिए आपने सुपारी ली है. आपने कहा कि यह जो सोच अभी भारतवर्ष पर सरकार चला रही है, वह सोच मुस्लिम ब्रदरहुड की है, आपने आरएसएस और बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए उनकी मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ तुलना की है. क्या हिंदुस्तान पर राज किसी आतंकवादी संगठन का है?" राहुल गांधी ने अपने विदेश दौरे के दौरान बर्लिन में बोलते हुए कहा था कि विविधता में एकता का कांग्रेसी विचार गुरुनानक देव की शिक्षाओं से प्रेरित है और वहीं बीजेपी-आरएसएस लोगों को बांटने और नफ़रत फैलाने का काम करती है. भारतीय जनता पार्टी के सचिव आरपी सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर उन्हें घेरते हुए कहा है, "हमें इस बात का बेहद दुख है कि राहुल गांधी जो हमें साल 1984 के सिख दंगों की याद दिलाते हैं, वह ये दावा करते हैं कि उनकी सोच गुरुनानक देव जैसी है."