जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पांच घंटे तक की सीबीआई ने पूछताछ

 29 Apr 2023  1552

संवाददाता/in24 न्यूज़.
रिश्वत मामले में सीबीआई (CBI) ने जम्मू-कश्मीर (JK) के पूर्व राज्यपाल (former Governor) सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) से शुक्रवार को पांच घंटे पूछताछ की। सीबीआई अब उनके जवाबों का मूल्यांकन करेगी और बाद में आगे की कार्रवाई तय करेगी। सीबीआई की टीम ने यह पूछताछ उनके दिल्ली वाले आवास पर की। पूछताछ राज्यपाल रहते हुए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश के कथित रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाला मामले में की गई है। सीबीआई ने 21 मार्च को उन्हें समन भेजा था। सत्यपाल मलिक ने खुद बताया था कि सीबीआई ने मुझे पेश होने को कहा है। वे भ्रष्टाचार के इस मामले में कुछ चीजों पर मुझसे स्पष्टीकरण चाहते हैं। उन्होंने मुझसे मौखिक तौर पर 27 और 28 अप्रैल को मेरी सुविधानुसार पेश होने को कहा है। पिछले साल अक्टूबर में भी सीबीआई ने रिलायंस इंश्योरेंस केस में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। सत्यपाल मलिक को 2018 में बतौर राज्यपाल जम्मू-कश्मीर भेजा गया था।  बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ने के बाद ही बाक़ी बातें क्यों याद आती हैं!