बीजेपी ने की सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

 08 May 2023  399

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच बीजेपी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) के पास पहुंच गई है। दरअसल कांग्रेस ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया था जिसमें सोनिया गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करती हुईं नजर आ रही हैं। इस ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी ने 6.5 करोड़ कन्नड़वासियों को स्पष्ट संदेश दिया। कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी। इस ट्वीट को लेकर अब बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है। बीजेपी का जो प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा उसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी के मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी और पार्टी नेता तरुण चुग शामिल रहे। आयोग से मुलाकात के बाद भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को गंभीर विषय पर ज्ञापन दिया है। मॉडल कोड के तहत सभी राजनीतिक दलों से प्रचार के समय एकता और अखंडता के विषय को भारत के लोकतंत्र के विषय को मजबूत करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा गाइडलाइन जारी किए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानबूझकर इस प्रकार से शब्दों का इस्तेमाल किया है जो शब्द भारत के संबंध में किया जाता है। बता दें कि कनार्टक में दस मई को चुनाव होने वाले हैं और 13 मई को नतीजे आने वाले हैं।