नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले विपक्ष ने शुरू किया विरोध

 24 May 2023  737

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आगामी 28 मई को देश के नए संसद भवन (new parliament building) के उद्घाटन से पहले ही पूरा विपक्ष विरोध पर उतर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कई राजनीतिक दलों ने इस समारोह का बहिष्कार किया है। इसमें राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद (RJD) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम भी जुड़ गया है। सूत्रों के मुताबिक, समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार को लेकर विचार-विमर्श किया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सदन के सभी नेता एक संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं। इसमें कार्यक्रम के संयुक्त बहिष्कार की घोषणा की जाएगी। हालांकि, कई पार्टियां पहले ही कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की बात कह चुकी हैं। बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर सवाल उठ रहे हैं। नेताओं का कहना है कि भवन का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मू के हाथों न कराकर पीएम मोदी से कराना राष्ट्रपति का अपमान है। इसलिए ही एक के बाद एक राजनीतिक दल समारोह का बहिष्कार करते जा रहे हैं। आज सुबह ही राजद ने घोषणा की है की वह समारोह का बहिष्कार करेगा। वहीं एनसीपी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी। बता दें, तृणमूल कांग्रेस ने सबसे पहले समारोह में शामिल नहीं होने की बात कही थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी समारोह में नहीं जाने का एलान किया। भारतीय भाकपा ने मंगलवार को उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की जानकारी दी थी। विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) भी 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है। यह भारत के दलित आदिवासी और वंचित समाज का अपमान है। पीएम मोदी की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने के विरोध में आम आदमी पार्टी उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी। बता दें कि राहुल गांधी पहले ही विरोध कर चुके हैं।