शरद पवार ने अरविंद केजरीवाल का किया समर्थन

 25 May 2023  1271
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 
   
    इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां लामबंद हो. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की. शरद पवार ने कहा कि देश में संकट है और यह मुद्दा दिल्ली तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि एनसीपी अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेगी. अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने के लिए शरद पवार बातचीत करेंगे. उनका कहना है कि सभी पार्टियों को एक साथ लाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि गैर बीजेपी पार्टियां अरविंद केजरीवाल का समर्थन करें.  शरद पवार से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शरद पवार का शुक्रिया करते हैं. मौजूदा समय में देश की राजनीति में शरद पवार का कद सबसे ऊंचा है. हम उनसे भी अपील करते हैं कि वे दूसरों को भी इकट्ठा करें ताकि केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही खत्म हो सके. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कह दिया कि अगर यह ऑर्डिनेंस राज्यसभा में पास नहीं हुआ तो साल 2024 का चुनाव सेमीफाइनल होगा और मोदी सरकार की वापसी नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि अध्यादेशों का इस्तेमाल कर चुनी हुई सरकार को काम करने नहीं दिया जा रहा है, जो देश के लिए अच्छी बात नहीं है. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के लोगों को उनके हक दिलाने के लिए आज वह शरद पवार से मुलाकात करके उनका समर्थन मांगेंगे. शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली की मंत्री आतिशी मुख्य रूप से मौजूद थी. इन नेताओं की मुलाकात दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में हुई, जिसमें एनसीपी के नेता अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल समेत कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी के नेताओं का स्वागत किया.