देवेंद्र फडणवीस बताएं गोडसे और आप्टे के औलाद की पहचान - ओवैसी

 09 Jun 2023  1657
संवाददाता/in24 न्यूज़।
 
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा को लेकर अब राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल यह पूरा मामला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए औरंगजेब की औलादें वाले बयान को लेकर शुरू हुआ है. जिस पर अब ओवैसी ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा की औरंगजेब के बाद गोडसे और आप्टे की औलाद की पहचान भी देवेंद्र फडणवीस बता दें. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा औरंगजेब के औलादे मैं नहीं जानता था कि देवेंद्र फडणवीस आप इतने बड़े विशेषज्ञ हैं. तो आप ही बताएं गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है.
 
      कोल्हापुर मामले पर हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलाद पैदा हुई हैं. जो औरंगजेब की फोटो स्टेटस लगाते हैं जिसके कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है. सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई. इनके असली मालिक हम ढूंढ लेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है लोगों से अपील है कि वह कानून अपने हाथ में ना लें. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें। दरअसल महाराष्ट्र में कुछ मुस्लिम युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीरें अपने स्टेटस पर लगाई थी इस तस्वीर के साथ औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तारीफ में कैप्शन भी लिखा था. जिसके विरोध में बीते 7 जून को कोल्हापुर में हिंदुत्ववादी संगठनों ने एक मार्च निकाला। इस दौरान कई जगहों पर हिंसा और पथराव हुआ जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी हिंसा की इन घटनाओं में 36 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.