महाराष्ट्र में सीएम शिंदे के सांसद बेटे के इस्तीफा की बात से बीजेपी और शिवसेना में दरार

 10 Jun 2023  673

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे  (Shrikant Shinde) द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की बात कहने के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच दरार आने के संकेत मिलने लगे हैं। गौरतलब है कि श्रीकांत शिंदे ने पत्रकारों से बात  करते हुए कहा कि डोंबिवली के कुछ नेता अपनी स्वार्थ की राजनीति के लिए बीजेपी-शिंदे गुट (गठबंधन) के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। बीजेपी-शिवसेना का वरिष्ठ नेतृत्व जो भी उम्मीदवार तय करेगा, मैं उसका समर्थन करूंगा। सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमारा लक्ष्य फिर से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बनाना है और केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाना है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई उसका विरोध करता है, अगर कोई नाराज है और गठबंधन में कोई गड़बड़ी होती है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं। बता दें कि एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के पदाधिकारी नंदू जोशी (Nandu Joshi) पर एफआईआर दर्ज की गई है।  इसको लेकर नंदू जोशी और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डोंबिवली मानपाडा पुलिस स्टेशन में शिवसेना के इशारे पर एफआईआर दर्ज की गई है। पिछले बुधवार को डोंबिवली में राज्य के मंत्री रविंद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में शिवसेना को अलग करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा दूसरा कारण ये भी बताया जा रहा है कि बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव की 48 सीटों के लिए प्रभारियों के नाम की घोषणा भी की है। ऐसे में समझा जा सकता है कि शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में कड़वाहट शुरू हो गई है।