नगर पालिका के जरिए आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे पर बोला हमला

 10 Jun 2023  581
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
महाराष्ट्र में शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग थामने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कई सवाल उठाते हैं. ऐसे में एक बार फिर नगर पालिका के जरिए आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. पिछले साल नगर पालिका ने अपने घरों के पास बीएमसी अस्पतालों और कोरोना केंद्रों बीएमसी स्कूलों, पार्कों, पर्यटन स्थलों, फायर स्टेशनों सहित लगभग 80 सुविधाओं की जानकारी और लाभ प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप चैट बॉट सुविधा शुरू की है. इसके माध्यम से नागरिक नगरपालिका के कार्यों के संबंध में शिकायत या सुझाव दे सकेंगे। ऐसे में अब इस संबंध में आदित्य ठाकरे ने नगरपालिका को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने नगरपालिका से सवाल पूछते हुए कहा कि वास्तव में उस चैटबॉट की सुविधा का क्या हुआ. क्या उक्त सुविधा महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा शुरू की गई है इसलिए अब इसे बंद कर दिया गया है. 
    शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने नगर निगम प्रशासन से पूछा कि क्या इस सुविधा को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री का नाम नहीं था. उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन ने व्हाट्सएप की सुविधा इसलिए उपलब्ध कराई है ताकि कचरे की समस्या का समाधान हो सके और मुंबईकर कचरे के बारे में अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। यह सुविधा मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई है और अब इसका  नाम मुख्यमंत्री स्वच्छ मुंबई व्हाट्सएप हेल्पलाइन दिया गया है. इस बीच आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया है कि आखिर हेल्पलाइन का नाम मुख्यमंत्री के नाम पर रखने का क्या मकसद है. इतना ही नहीं बल्कि आदित्य ठाकरे ने इस बात की भी आलोचना की है कि वह मुख्यमंत्री के नाम पर नगर निगम प्रशासन चैटबॉट सुविधा का नामकरण कर उस पर अंकुश लगाने का प्रयास है।