शिवसेना को मजबूत और विस्तार करने में जुटे एकनाथ शिंदे !

 12 Jun 2023  956
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस समय जम्मू - कश्मीर के दौरे पर हैं. उनके इस दौरे को लेकर कयासबाजी भी जोर शोर से शुरू है। राजनीतिक विशेषज्ञ शिंदे के नेक्स्ट प्लान को लेकर अलग-अलग विश्लेषण कर रहे हैं. लेकिन असल मकसद क्या है यह कुछ कुछ साफ होते दिखने लगा है. शिंदे ने श्रीनगर में अपने संगठन शिवसेना के 15 राज्य प्रमुखों की बैठक बुलाई थी. बैठक में भारतीय जनता पार्टी की मदद से शिवसेना को मजबूत करना और संगठन का अन्य राज्यों में विस्तार करना है. जिसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों को काम करने का मंत्र दिया। क्योंकि दोनों दलों की महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चल रही है.
 
     वही इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से जो बयान जारी किया गया है. उसके मुताबिक श्रीनगर में हुई इस बैठक में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और अन्य राज्यों से पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. शिंदे ने उपस्थित लोगों से अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार करने की दिशा में काम करने का आदेश दिया है. इस दौरान जम्मू  - कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी एकनाथ शिंदे ने  मुलाकात की और श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन के लिए जमीन की मांग की है. सीएम ने कहा महाराष्ट्र भवन सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा। साथ ही उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू- कश्मीर के माहौल में काफी बदलाव आया है. कई विकास कार्य यहां हो रहे हैं। रोड बन रहे हैं और भारी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं.