ईडी ने पकड़ा तो फूट-फूटकर रोए तमिलनाडु के मंत्री

 14 Jun 2023  578

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नेता जब कानून के शिकंजे में आता है तब उसकी सारी भाव भंगिमा बदलने लगती है! मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में ईडी (ED) की छापेमारी के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कस्टडी में जब मेडिकल के लिए उन्हें अस्पताल में लाया गया तो इस दौरान वे फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।इससे पहले मंगलवार को ईडी ने सेंथिल बालाजी के घर पर छापा मारा था। ईडी ने इरोड जिले और बालाजी के कार्यालय के अलावा उनके गृह जिले करूर में भी छापेमारी की थी। पांच साल में यह दूसरी बार है जब केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने सचिवालय के अंदर तलाशी ली। बालाजी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को डराने की कोशिश कर रही है। स्टालिन ने एक बयान में कहा कि भाजपा जिन लोगों का राजनीतिक रूप से सामना नहीं कर सकती, उन्हें पिछले दरवाजे से डराने-धमकाने की उसकी राजनीति सफल नहीं होगी।