उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना पर बड़ा आरोप

 19 Jun 2023  1751
संजय/in24न्यूज़/मुंबई
 
महाराष्ट्र की सियासत में आए दिन कोई न कोई बदलाव देखने को मिल रहा है. खासकर शिवसेना में जब से दो फाड़ हुआ है, तब से रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर बड़ी संख्या में लोग एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज एक और नाम जुड़ गया है, वो नाम है एमएलसी मनीषा कायंदे का ! उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की नेता और एमएलसी मनीषा कायंदे रविवार के दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना में शामिल हो गई. गौर करने वाली बात यह है कि मनीषा ने ना सिर्फ उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ा बल्कि ठाकरे गुट पर आरोप लगाते हुए यह दावा किया कि उद्घव बालासाहेब ठाकरे गुट की शिवसेना में महिलाओं से पैसे मांगे जाते हैं. मनीषा कायंदे ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ही मूल शिवसेना है जो बालासाहेब ठाकरे की है. वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और सुषमा अंधारे का नाम लिए बगैर मनीषा ने कहा कि जो लोग हर दिन दूसरों की आलोचना करते हैं, कांग्रेस और एनसीपी के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बोलते हैं वह शिवसेना का असली चेहरा हो ही नहीं सकते. कुल मिलाकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट में ऐसा लगता है कि वर्चस्व की लड़ाई शुरू है. शह और मात के खेल में यहां किसी का भी राजनीतिक शिकार हो सकता है, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता.