उद्धव राज में हुए भ्रष्टाचार की सीएम शिंदे कराएंगे जांच

 20 Jun 2023  1820
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
 
महाराष्ट्र के पर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में हुए भ्रष्टाचार की फाइल खोलने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कथित आर्थिक अनियमितताओं की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानि (SIT)  गठित करने के आदेश दिए हैं। मार्च- अप्रैल में महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान CAG की रिपोर्ट में 12 हजार 24 करोड़ रुपए की अनियमितताएं सामने आई थी यह प्रोजेक्ट कोरोना काल यानि 2019 से लेकर अक्टूबर 2021 तक किए गए थे. खास बात यह है कि तब उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री थे और उनकी अगुवाई वाली शिवसेना बीएमसी में सत्तारूढ़ थी.  कोरोना काल में हुए इस भ्रष्टाचार की जांच को लेकर लगातार मांग विपक्ष द्वारा की जा रही थी। हाल ही में मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर बीएमसी में हुए करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी।