विश्व योग दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने किया योग

 21 Jun 2023  446

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

भारत सहित पूरी दुनिया में आज यानि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में देश की आम जनता के साथ- साथ देश की बड़ी हस्तियां भी इस विशेष दिन में शामिल हो रही हैं. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस खास मौके पर मुंबई में हो रहे एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी योग किया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ योग के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक और प्रेरित करना है योग करने से आपका शरीर अनेकों बीमारियों से बचा रहेगा साथी आपका मन दिमाग भी शांत रहेगा। ऐसे में योग हर मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है इंटरनेशनल योगा डे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में योग को लेकर जागरूकता पैदा करना है।  इस दिन योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है इसके फायदे बताए जाते हैं जिससे लोग रोजाना योगाभ्यास करने का समय निकाल सके. योग करने से शरीर फिट और तंदुरुस्त रहता है नियमित योग करने से कई बीमारियां दूर रहती हैं । बता दें कि इस साल 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्प रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है..