जहां बीजेपी कमजोर है वहीं हो रहे हैं सांप्रदायिक दंगे - शरद पवार

 22 Jun 2023  403
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर आ
योजित एक समारोह में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने राज्य सरकार पर  गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार राज्यभर में दो संप्रदायों के बीच अशांति पैदा कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा उन क्षेत्रों में सांप्रदायिक दंगे कराए गए हैं. जहां भाजपा की स्थिति कमजोर है. ताकि इसका राजनीतिक लाभ उठाया जा सके. अगर कानून व्यवस्था खराब है तो राज्य को इसकी कीमत चुकानी होगी। शरद पवार ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में राज्य के 6 स्थानों पर सांप्रदायिक झड़पें हुई हैं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीनों में अकोला, औरंगाबाद और अहमदनगर सहित विभिन्न जिलों में कई तरह की हिंसाएं देखने को मिली हैं।  उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल जनवरी से मई तक 5 महीनों में 3152 महिलाएं लापता हो गई हैं. 
 
       पवार ने यह भी दावा किया है कि पिछले 5 महीनों में अकेले महाराष्ट्र में 391 किसानों ने आत्महत्या की है. एनसीपी प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।साथ ही उन्होंने कहा अगर ऐसी सरकार सत्ता में फिर वापस आती है तो इस बात की प्रबल आशंका है कि दोबारा चुनाव होंगे या नहीं। इस देश को जलने से बचाना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि हमारा धर्म भी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका में हैं. उनको देश की आंतरिक स्थिति से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पवार ने कहा प्रधानमंत्री जहां चाहे जा सकते हैं. लेकिन पहले उन्हें आंतरिक स्थिति से निपटना चाहिए और इसके लिए हाथ में मौजूद शक्ति का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. एनसीपी प्रमुख ने कहा बीजेपी सरकार में संस्थाओं और संवैधानिक पदों का सम्मान नहीं किया जा रहा है.