यूसीसी कानून को लेकर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

 30 Jun 2023  131
संवाददाता/in24 न्यूज़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के बाद समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अब शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने इसके तार शरिया कानून से भी जोड़ते नजर आ रही है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए कहा कि इसका आधार सिर्फ मुसलमानों के कानूनों का विरोध नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने मंगलवार को देश में यूसीसी लागू करने पर जोर दिया और कहा कि इस मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय को भड़काया जा रहा है. सामना की संपादकीय के अनुसार अब तो बस समान नागरिक संहिता का पालन करना बाकी है. मुस्लिम शरिया कानून का विरोध करना समान नागरिक कानून का आधार नहीं है. कानून और न्याय के तहत समानता भी समान नागरिक कानून है. दरअसल शरिया कुरान की शिक्षाओं तथा पैगंबर मोहम्मद के उद्देश्यों पर आधारित इस्लामिक धार्मिक कानून है.
      शिवसेना पार्टी ने आरोप लगाए कि 40 विधायकों को अयोग्य ठहराना जरूरी है. आगे लिखा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस के उन बागी 18 तत्कालीन नगरसेवकों को अयोग्य घोषित करने का आदेश दिया। जिन्होंने विपक्षी कोणार्क आघाड़ी के उम्मीदवार को वोट दिया था. उन नगरसेवकों पर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रकरण मतलब एक देश एक कानून जैसा नहीं है ? शिवसेना उद्धव गुट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर खर्च को लेकर हुए विवाद का मुद्दा भी उठाया। पार्टी का कहना है अरविंद केजरीवाल ने अपने बंगले के नवीनीकरण पर अप्रत्याशित खर्च किया था. तो इसकी जांच शुरू कर दी. लेकिन महाराष्ट्र में सामंतों ने दो - दो सरकारी बंगले अपने पास रखकर अप्रत्याशित रूप से धन को बर्बाद कर रहे हैं. यहां भी उसी कानून का डंडा दिखाना चाहिए।