डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार का दावा, शरद पवार के साथ पूरी एनसीपी का समर्थन मिला !

 02 Jul 2023  372
संवाददाता/in24न्यूज  

महाराष्ट्र विधानसभा में अब स्थिति बदल गई है. एनसीपी नेता अजित पवार ने बगावत कर भाजपा व शिवसेना सरकार से हाथ मिलाया और डिप्टी सीएम की शपथ ली.  उनके साथ 9 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने तुरंत अपने ट्विटर बायो में भी बदलाव कर डिप्टी सीएम बता दिया है. इस बगावत और तुरंत हुए बड़े बदलाव के बाद अजित पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ एनसीपी नेता छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे. अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है. पिछले 9 साल से पीएम मोदी जिस तरह विकास के लिए काफी काम कर रहे हैं. उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए, इसलिए मैं एनडीए में शामिल होना चाहता था. अजित पवार ने कहा कि अपना देश जब से आजाद हुआ तब से आपने देखा कि देश नेतृत्व से आगे बढ़ाता है.  पहले नेहरू जी थे, पटेल जी थे, उसके बाद लाल बहादुर जी का नेतृत्व आया, उसके बाद फिर इंदिरा जी का नेतृत्व आया. इमरजेंसी के बाद इंदिरा जी के नेतृत्व में ही सरकार बनी. उसके बाद राजीव जी की सरकार बनी.  1984 के बाद अपने देश में कोई भी एक ऐसा नेता जिसके नेतृत्व में देश आगे गया, ऐसा नहीं हुआ. अलग-अलग गुट में सरकार बनी. आपने पिछले नौ साल में देखा होगा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है.  विदेश में भी उनको खूब सम्मान मिला... ऐसा सब ठीक तरह से चालू है. सामने वाले विरोधी केवल अपने-अपने राज्य का देखते हैं. विपक्ष का कोई नेता जो नेतृत्व कर सके, मुझे नहीं दिखता है.