अगले महीने सीएम एकनाथ शिंदे विधानसभा से हो सकते हैं निलंबित - पृथ्वीराज चव्हाण

 06 Jul 2023  927

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक और एनसीपी में छाए संकट के बादल के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि शरद पवार को भतीजे अजीत पवार की बगावत के बारे में नहीं पता था. चव्हाण ने कहा कि अजित पवार और उनकी मंडली के विधायकों को सरकार में शामिल कराने का फैसला नई दिल्ली में लिया गया है. उन्होंने कहा हमें जानकारी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आगामी एक महीने यानि 10 से 11 अगस्त तक विधानसभा से निलंबित किया जा सकता है. ऐसे में अगर शिंदे और उनके 16 विधायक अयोग्य हो गए। तो सीएम पद अजित पवार के पास आ सकता है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा हम जानते हैं कि बीजेपी से अजित पवार का इसी बात पर समझौता हुआ है।

         पृथ्वीराज चव्हाण का यह बयान तब आया जब शरद पवार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा कि महाराष्ट्र में अस्थिरता से अब कौन लोग खुश हैं? क्या यह एनसीपी खुश है? या शिंदे खेमा खुश है।अजित पवार की सरकार में एंट्री से एकनाथ शिंदे खेमा असहज है और अटकलें लगाई जा रही है. कि शिंदे खेमे के विधायक उद्धव खेमे में वापस आना चाह रहे हैं. बुधवार रात सीएम शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार में कोई बदलाव नहीं होगा। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेताओं ने दावा किया है कि शिंदे सेना के कुछ नेताओं ने मातोश्री से माफी की गुहार लगाई है. हालांकि बीजेपी ने कहा कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। और यह सभी अफवाहें भ्रामक है।