माता-पिता की कसम खा चुका हूं, अमित शाह ने ढाई साल सीएम पद देने के लिए कहा था - उद्धव ठाकरे

 09 Jul 2023  208
संवाददाता/in24न्यूज 
 

महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही सियासी बगावत के बीच राज्य के पूर्व  मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख  उद्धव ठाकरे दो दिवसीय विदर्भ दौरे पर निकले हुए हैं. इस दौरान ने रविवार को उन्होंने यवतमाल में प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एक बार फिर उद्धव ठाकरे ने शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन और मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी बात स्पष्ट की और कहा कि मैं पोहरादेवी की कसम खाता हूं कि अमित शाह से चर्चा के दौरान ढाई ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमति बनी थी और अमित शाह ने इसके लिए हामी भरी थी. यवतमाल में उन्होंने कहा कि शिवाजी पार्क में मैंने अपने माता-पिता की कसम खाकर कहा था मेरी अमित शाह से बात हुई थी कि महाराष्ट्र का सीएम पद शिवसेना को ढाई साल के लिए मिलेगा. अगर बीजेपी अपने वादे पर कायम रहती तो आज बीजेपी नेताओं की जो हालत है, वह ना होती. उन्होंने आगे कहा कि मैंने दोस्ती के लिए 2019 में गठबंधन किया था. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि सबको मुख्यमंत्री होना है, लेकिन किसान जिन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं उसका क्या? मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए रात जो मीटिंग होती थी वह मीटिंग अगर किसानों की भलाई के लिए होती तो ज्यादा बेहतर होता. भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है.