विपक्ष की महासभा है कौरव सेना, जिसके दुर्योधन का पता नहीं - राम कदम

 28 Jul 2023  940
संवाददाता/in24 न्यूज़।
 
महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालही में शिवसेना उद्धव बालासाहेब पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक इंटरव्यू ने राजनीतिक गलियारे में फिर से गर्माहट पैदा कर दी है। उद्धव ठाकरे ने अपने इंटरव्यू में एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर जमकर निशाना साधा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। वहीं उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर रटा रटाया भाषण देने और भाषा का ज्ञान न होने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार का मानसून सत्र जारी है बीजेपी विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र शब्दकोश की किताब लेकर विधान भवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से ये शब्दकोश की किताब मैं उद्धव ठाकरे को गिफ्ट के रूप में भेजूंगा। ताकि जब वो अगली बार कोई भाषण या इंटरव्यू दे तो कुछ नए शब्दों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा मेरा हाथ में मराठी शब्दकोश की डिसनेरी है जो सीएम कभी घर से निकलते ही नहीं थे जो कभी मंत्रालय आते ही नहीं थे उनकी मराठी सुधारने के लिए भाषा सुधारने के लिए यह डिक्शनरी लाया है । उनके 10 साल का भाषा देखें तो एक जैसे उनके शब्द है उनके पास नए शब्द नहीं है हमेशा कहते है कि हम पर खंजर घोंपा, मुंबई को तोड़ने की साजिश , मराठी आदमी को लूटा यही कहते रहते है। बार- बार उसी शब्दों का प्रयोग पूर्व मुख्यमंत्री करते रहते हैं और जो इंटरव्यू आया जिसमे उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया हम उनको कह दे रहे हैं कि उनके नेताओं को कोई हक नही है हमारे बारे में बोलने का। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बवनकुले के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वे अपनी मेहनत और संघर्ष से राजनीति में कई बार चुनकर आए है। उसकी वजह से वो मंत्री बने और उसी वजह से आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं पर आप की क्या हालत है ? आप तो सोने का चमचा लेकर पैदा हुए है. स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे ने जो प्लेटफार्म तैयार किया उस पर आकर आप बैठ गए हैं और आपको मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के बारे में बोलने का क्या हक है अगर एक भी उदहारण दे जिसमे लोढ़ा जी ने बिल्डर को फायदा दिया है अगर साबित होता है तो में इस्तीफा दे दूंगा नही तो वो महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगे।
विपक्ष के गठबंधन को बताया कौरव सेना
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं इस गठबंधन का नाम इंडिया दिया गया है। वहीं इस गठबंधन को लेकर बीजेपी विधायक राम कदम ने कौरवों की महासभा करार दिया है। जिसमें दुर्योधन कौन है अभी तक पता चल नही रहा है। उद्धव जी बात करते हैं हिंदुत्व की और जो पाकिस्तान और चाइना की भाषा बोलते हैं उनके बगल में बैठते हैं। वो महासभा है या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिनको अपने परिवार को बचाना है ना कि देश बचाना है. अपना बच्चा कैसे मंत्री बने कैसे एक बंगले का दो बंगले हो इस बारे में सोचते है। लेकिन सब जानते है कि चुनाव में मोदी जी एक बार फिर प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे।